<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 30, 2024

नए भू माफिया चिन्हित करने के लिए मण्डलायुक्त ने दिया निर्देश

 बस्ती। नये भू-माफिया चिन्हित करने के लिए मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है। सभागार में आयोजित राजस्व प्रशासन से संबंधित कार्यो की समीक्षा करते हुए उन्होने निर्देश दिया कि शतप्रतिशत विविध देय राजस्व प्राप्ति के लिए विभाग अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत करें। उन्होने नियमित रूप से आर.सी. का मिलान करने के लिए भी निर्देशित किया है।


उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि ओ.टी.एस. के दौरान आर.सी. के सापेक्ष काफी मामलों में विभाग द्वारा सीधें धन जमा करा लिया गया है। ऐसे निस्तारित मामलों में आर.सी. वापस करते हुए तहसीलों को सूचित करें। उन्होने विद्युत चोरी रोकने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि अधिक लाईनलास वाले फीडर चिन्हित किए जाय तथा अभियान चलाकर कार्यवाही की जाय।
समीक्षा में उन्होने पाया कि राजस्व एवं चकबन्दी के जनपद बस्ती में 91.81, संतकबीर नगर में 83.64 एवं सिद्धार्थनगर में 77.27 प्रतिशत वादों का निस्तारण दिसम्बर माह में किया गया हैै। मण्डल में 146 गॉव में चकबन्दी संचालित है, जिसमें से बस्ती में 9, संतकबीर नगर में 5 एवं सिद्धार्थनगर में 3 गॉव का धारा-52 किया गया है। मण्डलायुक्त ने कब्जा परिवर्तन/सीमांकन का कार्य समय से पूरा करने का निर्देश दिया है।
उन्होने बैठक में कृषि भूमि, आवास स्थल, मत्स्य पालन, कुम्हारी कला, भू-आवंटन की समीक्षा किया तथा शतप्रतिशत लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया। आपदा प्रभावित बस्ती में 22, संतकबीर नगर में 7 एवं सिद्धार्थनगर में 20 लोगों को शतप्रतिशत राहत प्रदान किया गया।
मण्डलायुक्त ने विविध देयों के अन्तर्गत राज्य कर स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, आबकारी, परिवहन, विद्युत, खनन, मण्डी परिषद, वन, खाद्य सुरक्षा, औषधि प्रशासन की राजस्व प्राप्ति की समीक्षा किया। उन्होने अगले दो माह में शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। बैठक का संचालन अपर आयुक्त राजीव पाण्डेय ने किया। इसमें जिलाधिकारी बस्ती अंद्रा वामसी, संतकबीर नगर महेन्द्र सिंह तंवर, सिद्धार्थनगर पवन अग्रवाल, एडीएम कमलेश चन्द्र, जय प्रकाश, उमाशंकर, आरटीओ रविकान्त शुक्ला, डीडीसी विरेन्द्र सिंह तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages