<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 28, 2024

भाजपा सरकार में मंहगी हुई दवाई, पढाई- महेन्द्रनाथ यादव

बस्ती । समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए पखवाड़ा जन पंचायत का कार्यक्रम लगातार जारी है। रविवार को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के हड़िया चौराहा और रूधौली विधानसभा क्षेत्र के कलन्दरनगर में आयोजित जन पंचायत में सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार झूठे सपने बेचकर देश की जनता को गुमराह करना चाहती है। हम समाजवादी इस मंसूबे को सफल नहीं होने देंगे।


पीडीए पखवाड़ा  कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं लोकसभा बस्ती के प्रभारी राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा की सरकार में किसान, नौजवान, व्यापारी के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोग परेशान हैं। डीजल, पेट्रोल, खाद के दाम आसमान पर हैं। दवाई, पढाई इतनी मंहगी हो गई है कि गरीब कैसे अपना इलाज कराये और बच्चों को कैसे पढाये। कहा कि सपा की सरकार में उत्तर प्रदेश में जो योजनायें लागू की गई थी उसे एक-एक कर बंद कर दिया गया। सपा ने समाज के वंचित लोगों को मुख्य धाराा में जोड़ने के लिये कई योजनाआंे को लागू किया था। उन्होने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे भाजपा के राजनीतिक जुमलों से सर्तक रहे और समाजवादी विचार को अपने मतदान के अधिकार से मजबूती दें।
सपा जिलाध्यक्ष एवं सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने कहा कि भाजपा ने काला धन वापस कराने की घोषणा किया था उसका क्या हुआ। गरीब मंहगाई, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा के साम्प्रदायिक चाल, चेहरा चरित्र से सावधान रहना होगा। सपा की जीत से ही खुशहाली और विकास का रास्ता निकलेगा। उन्होने उपस्थित लोगों का आवाहन किया कि वे सपा की नीति, कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाये जिससे सत्ता और व्यवस्था परिवर्तन का लक्ष्य पूरा हो।
विधायक राजेन्द्र चौधरी, कविन्द्र चौधरी अतुल, समीर चौधरी आदि ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं, जबकि  सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है. बीजेपी देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है। ऐसे में मतदाताओं को भाजपा जैसे झूठा सपना बेचने वाली पार्टी से सावधान रहना होगा। कहा कि पीडीए की एकजुटता से राजनीतिक और व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प साकार होगा।
पीडीए पखवाड़ा  कार्यक्रम  में मुख्य रूप से घनश्याम चौधरी, राम बहाल चौधरी, रजवन्त यादव, रीतेश यादव, रतनबाला, प्रदीप यादव, रहमान, अरविन्द सोनकर, कमल यादव, तूफानी यादव, श्याम सुन्दर यादव, लालजीत चौधरी, मो. इलियास, प्रमोद यादव, जुवेदा खातून, मुस्तगीस, संजू देवी, मंजू देवी, उर्मिला देवी, मुमताज, रामवृक्ष, मो. उमर, भोला पाण्डेय, श्यामलाल निषाद, गौरीशंकर, पप्पू यादव, धर्मेन्द्र चौधरी, दिनेश निषाद, संतराम आर्य, प्रशान्त यादव, राम सुरेश चौधरी के साथ ही बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages