<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 3, 2024

रोटरी क्लब ने प्रसूताओं में बांटा कम्बल


बस्ती। मानवता की श्रेष्ठ सेवाओं के कारण विश्व पटल पर श्रेष्ठतम समझी जाने वाली वैश्विक संस्था रोटरी अंतराष्ट्रीय की सेवाएं उसकी पहचान है। उसी महानतम परंपरा को अपनाते हुए रोटरी क्लब बस्ती मिडटाउन के द्वारा अध्यक्ष रो0 ई0 देवेंद्र, सचिव रो0 पुनीत पांडेय के संयोजन में देर रात जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में प्रसूताओं को कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 पी0 के0 श्रीवास्तव रहे। उन्होंने रोटरी के इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि रोटरी का यह कार्य मां और ममता को दिया गया श्रेष्ठ उपहार है जो मां और नवजात को संबल प्रदान करेगा।
कार्यक्रम संयोजक रो0 मयंक श्रीवास्तव ने बताया कि इस पूरी सर्दी में क्लब के द्वारा विभिन्न चरणों में कंबल वितरण किया जाना है जिसका चयन क्लब के साथियों के बीच तय किया जाएगा।
कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रो0 सतीश सिंघल, रो0 राम विनय पांडेय, आगामी अध्यक्ष अमितेश , आशीष श्रीवास्तव, सत्यपाल सिंह टीटू, रो0 डॉ एस के त्रिपाठी, विवेक वर्मा, कुलदीप सिंह, महिला चिकित्सालय से नीरज, गुरमीत सिंह तथा वरिष्ठ समाज सेवी प्रीति श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages