<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 31, 2024

कोविड काल में जान गंव चुके चिकित्सकों को मरणोपरान्त शौर्य चक्र से सम्मानित करने की मांग

बस्ती। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर 30 जनवरी को पूरे देश में कोविड शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर कोविड काल में कोरोना से ग्रसित रोगियों की सेवा एवं अपने कर्तव्यों का पालन करते अपनी जांन गंवा चुके चिकित्सकों को श्रद्धांजलि दी गई। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के दो हज़ार से अधिक चिकित्सक देश में काल ग्रसित हो गए थे।


आईएमए ने उन्हे कोविड शहीदों का दर्ज़ा दिया है। ज्ञातव्य हो कि भयावह कोविड काल में सम्पूर्ण चिकित्सकों, पैरा मेडिकल एवं स्वस्थ्य कर्मियों ने अपने प्राणों की परवाह किये बगैर जनहित एवं राष्ट्रहित में पूरे मनोयोग से कार्य किया था। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बस्ती के चिकित्सकों ने ३० जनवरी की संध्या को अपने अपने प्रतिष्ठानों पर मोमबत्तियां जला कर कोविड शहीदों के प्रति श्रद्धांजली अर्पित की।

कार्यक्रम में डॉ० नवीन कुमार जिलाध्यक्ष, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव, सचिव डा० रंगजी द्विवेदी, डॉ० ए.पी.डी. द्विवेदी, डॉ० राकेश सिंह, डॉ० नवीन कुमार चौधरी, डॉ० पी. के. श्रीवास्तव, डॉ० प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डॉ० एन० के० श्रीवास्तव, डॉ० यस० के०अरोरा, डॉ० दीपक श्रीवास्तव, डॉ०  अश्वनी कुमार सिंह, डॉ० एम० के० सिन्हा, डॉ० आर० यन० चौधरी, डॉ० अजय कुमार चौधरी, डॉ० यस० पी० चौधरी, डॉ० रमेश चंद्रा, डॉ० बी० पी० त्रिपाठी, डॉ० मुश्ताक अहमद खान, डॉ० पी० के० चौधरी, डॉ०(श्रीमती) प्रमिला सिंह, डॉ० (श्रीमती) ऊषा सिंह, डॉ० (श्रीमती) शशि श्रीवास्तव, डॉ० (श्रीमती) पी० यल० मिश्रा, डॉ० कैप्टन यस०सी० मिश्रा समेत तमाम चिकित्सकों की सहभागिता रही। 
इस परिपेक्ष्य में आई.एम.ए. के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आई.एम.ए. की राज्य इकाई केंद्र सरकार से मांग करता है कि शहीदों के बलिदान को देखते हुए नैतिकता के आधार पर उनके परिवारजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ साथ शहीदों को मरणोपरान्त शौर्य चक्र से सम्मानित करते हुए परिवार का मान भी बढ़ायें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages