गोरखपुर। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल पद पर कार्यरत श्री देवेंद्र प्रताप पांडेय को भारतीय सेना में अपने उत्कृष्ट कार्यो के लिए कल गणतंत्र दिवस के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के द्वारा परम विशिष्ट सेना मेडल (PVSM ) से सम्मानित किया है।
लेफ्टिनेंट जनरल पांडेय गोरखपुर के बांसगांव तहसील अंतर्गत पांजूपार गांव के मूल निवासी हैं उनकी प्रारंभिक शिक्षा गोरखपुर से ही प्रारंभ हुई और 1984 में वह भारतीय सेना में कमीशन अफसर नियुक्त हुए। सेवा में अपनी प्रतिमान शैली के कारण जनरल पांडेय अपने दायित्वों का बखूबी से निर्वहन करते हुए यह मकाम हासिल किया,जनरल पांडेय जम्बू कश्मीर में भी विभिन्न सैन्य गतिविधियों में अपना योगदान दिए है और वहां डिविजन अवाम कोरप्स को कमांड कर देश का गौरव बढ़ा चुके हैं। जनरल पांडे को पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा भी उत्तम युद्ध सेवा मेडल प्रदान किया गया था जनरल पांडे वर्तमान में आर्मी वार कॉलेज के कमांडेंट है। उनके इस सम्मान से जहां उनके क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। उनके सम्मानित होने पर एनसीसी ग्रुप गोरखपुर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर दीपेंद्र रावत ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जनरल पांडेय को मिला यह सम्मान गोरखपुर के युवाओं और एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणादाई होगा, यह जानकारी एनसीसी के मीडिया प्रभारी मदन मुरारी शुक्ल ने दिया।
No comments:
Post a Comment