बस्ती। श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा पर उत्साह का क्रम बना हुआ है। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र के संयोजन में कैली हास्पिटल मार्ग पर शिवमंदिर रघुवंशपुरी में विशाल भण्डारे का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों में कम्बल का वितरण किया गया।
भाजपा नेता सिद्धार्थ शंकर मिश्र ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुये कहा कि श्री अयोध्या धाम में श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा से करोडों भक्तों की साधना सफल हुई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन से लोगों का जिस प्रकार से मार्ग दर्शन किया है निश्चित रूप से आगामी लोकसभा के चुनाव में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा।
इस अवसर पर अवधेश कुमार मिश्र, अजय नारायण, अभय, सुभाष शुक्ल, सुनील मिश्र, त्रयम्बक दूबे, मन्तोष सिंह, अमन मिश्र के साथ ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment