गोरखपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री रहे अश्विनी श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गहरा शोक प्रकट किया है।
डिप्लोमा इंजीनियरिंग संघ भवन पर एक शोक सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है।
शोक सभा को संबोधित करते हुए परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल ने कहा कि अश्विनी श्रीवास्तव कर्मचारियों के मसीहा थे, रात हो या दिन हो वह हमेशा कर्मचारी हितों के लिए तत्पर रहते थे आज उनका असमय जाना बहुत ही दुखद है इस कठिन समय में राज कर्मचारी संयुक्त परिषद परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा है।
अश्वनी श्रीवास्तव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि उनका पूरा जीवन कर्मचारियों के लिए समर्पित रहा आज उनका जाना हम सबके लिए बहुत ही दुख की बात है जिसे हम शब्दों में नहीं बयान कर सकते हैं।
इस अवसर पर रूपेश कुमार श्रीवास्तव, मदन मुरारी शुक्ल, राजेश सिंह, कृष्ण मोहन गुप्ता वरूण वर्मा बैरागी, अनूप कुमार श्रीवास्तव, जयराम गुप्ता, रजनीश पांडेय, श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय, शाहिद अख्तर, श्रीनाथ गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, सुभाष पांडे, रमेश वर्मा सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment