<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, January 13, 2024

वेतन नहीं बढ़ा तो होगा बड़ा आंदोलन


लखनऊ। डॉ.राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारी संघ की बैठक संस्थान में संपन्न हुई जिसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी तथा संस्थान के सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे। सभी कर्मचारियों ने कहा कि 2015 के बाद वेतन बढ़ोतरी नहीं हुई है पिछले 8 वर्षों से महंगाई लगातार बढ़ रही है और मा.मुख्यमंत्री जी के आदेश के बाद भी वेतन बढ़ोतरी की प्रक्रिया शासन में लगभग एक साल से लंबित है इसलिए अब आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है। सभी कर्मचारी अब बहुत ही आक्रोश में है और आंदोलन पर जाने को मजबूर हैं । बेहद कम वेतन में कर्मचारी दूर-दूर से आकर संस्थान में पिछले कई वर्षों से मरीजों की सेवा कर रहे हैं।संविदा कर्मचारी संघ के महामंत्री सच्चिता नन्द मिश्र ने कहा कि कई बार मा उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी, मा कौशल किशोर जी ,प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को इस संबंध में पत्र दिया जा चुका है तथा उपमुख्यमंत्री जी से मिलकर कर्मचारी गुहार लगा चुके हैं लेकिन अभी तक शासनादेश जारी नहीं हुआ। बैठक में पदाधिकारियों ने संबोधित करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी ने पिछले वर्ष जो कमेटी महानिदेशक की अध्यक्षता में बनाई थी रिपोर्ट शासन चली गई मगर अब तक शासनादेश जारी नही हुआ। जब तक शासनादेश जारी नहीं होता है तब तक हम लोग रुकेंगे नही। अगर इस माह वेतन बढ़ोतरी का आदेश जारी नहीं होता है तो अगले माह से चरणबद्ध आंदोलन की तिथि निर्धारित कर ली जाएगी क्योंकि कर्मचारी अब इतने कम वेतन पर कार्य नहीं कर सकता है। मा मुख्यमंत्री जी ने वर्ष 2021 में भी वेतन कमेटी गठित किया  शासनादेश जारी होने के बाद भी केवल के जी एम सी और एसजीपीजीआई में वेतन बढ़ोतरी हुई तथा लोहिया संस्थान में वेतन बढ़ोतरी नहीं किया गया ऐसे में कर्मचारी कब तक चुप रहेंगे। संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास तिवारी  ने कहा कि अब आंदोलन ही एक विकल्प है क्योंकि सभी मंत्री का दरवाजा खटखटाया जा चुका है । रणजीत सिंह यादव कार्यवाहक अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार जब से बनी है वेतन नहीं बढ़ा कमेटी बनने से एक उम्मीद जगी है इससे हजारों कर्मचारियों को लाभ होगा ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages