गोरखपुर। गोरखपुर के कोषागार कार्यालय में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुआई में कोषाधिकारी गोरखपुर आशुतोष मिश्रा से मुलाकात कर पेंशनरों/कर्मचारियों की समस्या से कोषाधिकारी गोरखपुर को अवगत कराया कोषाधिकारी ने कर्मचारी पेंशनरों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उसके समाधान का भरोसा दिया, कोषाधिकारी ने बताया कि सभी पेंशनरों का पेंशनर स्मार्ट कार्ड बन रहा है पेंशनर से अपने टिकट साइज फोटो के साथ संबंधित लिपिक से संपर्क करें।
मुलाकात के बाद परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कोषाधिकारी महोदय बहुत ही सम्मान पूर्वक कर्मचारियों की समस्याओं को सुने और उसके त्वरित निवारण का आश्वासन दिए हैं इसके लिए वह प्रशंसा के पात्र हैं।
परिषद के महामंत्री मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्यालय से कैशलेस इलाज कार्ड बनवा ले, अभी हाल ही में परिषद का प्रतिनिधिमंडल सीएमओ गोरखपुर से मुलाकात किया था जिसमें सीएमओ साहब में जिले के कैशलेस इलाज कर रहे अस्पतालों की सूची कर्मचारियों को दिया और कहा कि यदि कोई अस्पताल इलाज में आनाकानी करता है तो टोल फ्री नंबर 14555 पर कॉल कर अस्पताल की शिकायत दर्ज करना जिस हॉस्पिटल पर वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
इस अवसर पर पंडित श्याम नारायण शुक्ला राजेश सिंह अशोक पांडेय कनिष्क गुप्ता अनूप कुमार आदि कर्मचारी नेता उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment