बस्ती। गुरूवार को ब्रेल लिपि के अविष्कारक लुई ब्रेल का जन्म दिन विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया गया। शिक्षित युवा सेवा समिति के सभागार में दृष्टिदिव्यांग युवाओं एवं परिवार के सदस्यों सहित विशेष शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। लुई ब्रेल को श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए उनका नमन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोगार प्रशिक्षण संस्थान बस्ती, के निदेशक राजीव रंजन ने मुख्य अतिथि के रूप में कहा कि दिव्यांगों को समुचित अवसर मिलने चाहिये। उन्होने उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत दृष्टिदिव्यांग युवाओं को जानकारी दिया। साथ ही इनेवल इण्डिया एवं शिक्षित युवा सेवा समिति-बस्ती के द्वारा प्रारम्भ किये गये ग्रामीण दिव्यांगजनों के लिए रोजगार/स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत 30 दृष्टिबाधित युवाओं के प्रथम बैच के प्रशिक्षण को यथाशीघ्र प्रारम्भ कराने की जानकारी दी। इन्हे उक्त प्रशिक्षण के उपरान्त विभिन्न स्वरोजगार क्रियाकलापों से जोड़ा जायेगा एवं आगामी महीने में अन्य दिव्यांगताओं को भी ऐसे प्रशिक्षण उक्त केन्द्र के माध्यम से करवाये जायेगें।
इस अवसर पर संस्था के निदेशक गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने दृष्टि दिव्यांग अमर सिंह, राकेश सोनी सहित सभी उपस्थित दृष्टिदिव्यांगजनो को शाल प्रदान कर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment