<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 31, 2024

अज्ञात परिस्थितियों में दुपट्टे के सहारे युवती का शव मिलने से मचा हड़कंप


बस्ती। नगर पंचायत रूधौली के शहीद कीर्तकर निषाद नगर वार्ड के बडडीहा गांव में दोपहर 2 बजे एक युवती ने घर के कमरे में स्थित छत की कुंडी से लटक कर जान दे दी। रुधौली थाना क्षेत्र के बड्डीहा टोला निवासिनी कौशल्या 22 वर्षीय पुत्री रामशब्द निषाद घर के कमरे में दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला। अपने खेत में गई युवती के मां माधुरी ने घर पर पहुंच कर दरवाजा खटखटाया और अपनी बेटी को बुलाया लेकिन कोई उत्तर न मिलने के कारण अनहोनी की आशंका जताई। स्थानीय लोगों को बुलाकर फाटक खुलवाया फाटक खोलते ही देखा की बेटी कौशल्या फंदे से लटक रही थी मां के जोर-जोर से आवाज लगाने के बावजूद नहीं बोली। सूचना पर पहुंची रुधौली थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र व फॉरेंसिक टीम ने युवती के शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा करवाया और साक्ष्य संकलन भी किया। मृतका चार भाई बहनों में सबसे छोटी थी जबकि बड़ा भाई अंगद अंबेडकर नगर में पुलिस के पद पर तैनात हैं जबकि एक भाई सुग्रीव चेन्नई में रेलवे में बाबू के पद पर तैनात है। इसके पहले कौशल्या और उसकी मां घर पर रहती थी।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है रिपोर्ट आने पर ही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages