- परिवहन निगम मुख्यालय ने मांगी फार्मूलेटेड मार्गों की सूची
बस्ती। ग्रामीण क्षेत्रों में रोडवेज बसों का संचालन अनिवार्य रूप से करवाने के लिए परिवहन निगम मुख्यालय ने सभी डिपो के अधिकारियों से सभी उन नए मार्गों की सूची तलब किया है, जहां बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द ही उन गांवों में भी रोडवेज बसों की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी, जहां अभी तक कोई भी रोडवेज बस नहीं संचालित हो रही है। इससे ग्रामीण क्षेत्र के राहगीर भी सरकारी बस की सुविधा पाने लगेंगे।
सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत नवीन मार्गों का तीव्रता से निर्माण किया जा रहा है। नए मार्ग फार्मूलेटेड यानी कि सूचीबद्ध हो रहे हैं। शासन समेत परिवहन निगम के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों का मानना है कि इन नए मार्गों पर बस सेवा संचालित होने से जहां आम जन को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी, वहीं निगम के राजस्व आय में भी बढ़ोत्तरी होगी। इसके लिए निगम मुख्यालय ने ग्रामीण क्षेत्रों में बने अधिक से अधिक नए मार्गों पर बसों का संचालन बढ़ाने व मार्गवार समय सारिणी निर्धारित करने संबंधी अभिलेखों को मुख्यालय के ईमेल पर भेजने के लिए निर्देश दिया है। इससे गांवों में बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।
---
मुख्यालय को भेजी जाएगी सूची
रोडवेज बसों की सुविधा से वंचित नए ग्रामीण रूटों की सूची पहले ही भेजी जा चुकी है। कुछ नए मार्गों की सूची और तैयार हो रही है, जिसे भी जल्द ही भेज दी जाएगी। - आयुष भटनागर, एआरएम, बस्ती डिपो।
No comments:
Post a Comment