बस्ती। सदर ब्लॉक के महसो में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के अंतिम दिन वृंदावन धाम से पधारे कथा वाचक सुंदर जी महराज ने भगवान श्री कृष्णा के जन्म का कथा सुनाया और कहा कि देवकी के आठवें पुत्र थे। भगवान श्री कृष्ण का कारागार में जन्म हुआ जन्म होते ही कारगर के दरवाजे बेडिया स्वतः खुल गए।
इस मौके पर आयोजक अशोक वर्मा, राम दास जी महराज, आशीष बर्मा, सरोज वर्मा, दिवाकर सोनी, अयोध्या प्रसाद कसौधन, महेश कसोधन, मितलेश पांडेय, राजकुमार चौरसिया, प्रेम संकर चौरसिया, सर्वेश गौड, आदित्य गोस्वामी आदि ने कथा का श्रवण किया।
No comments:
Post a Comment