बस्ती। थाना गौर पुलिस स्वाट टीम व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही द्वारा अपने ससुर की हत्या करने वाली अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
थाना गौर पुलिस स्वाट टीम व एसओजी टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में थाना गौर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 06/2024 धारा 302/201 आईपीसी से सम्बन्धित अभियुक्ता सावित्री देवी पत्नी जगराम यादव निवासी छितहा गयादीन पुरवा थाना गौर जनपद बस्ती उम्र करीब 40 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ मे अभियुक्ता द्वारा बताया गया कि मैं अपने ससुर के सेवा दवा ईलाज से तंग आ गयी थी, साफ सफाई आदि मुझे ही करना पड़ता था और दवा ईलाज में काफी पैसा लगता था। मेरे पति जगराम जब मेरे ससुर को 15 जनवरी को शाम करीब 19.00 बजे खिला पीला कर मड़ई से गाँव के घर खाना खाने चले गये तब मैनें अपने ससुर रामकुमार के गले पर लकड़ी दबाकर उनकी जान ले ली, तथा जिस लकड़ी से अपने ससुर का गला दबायी थी उसे आग मे जला दी तथा अपने बचने के लिये एक अज्ञात व्यक्ति जिसका कुछ मुझे दिखा नहीं और मुझे उठाकर फेंक दिया, की बात बताकर शोर मचाने लगी। जबकि मैंने ही अपने ससुर की गला दबाकर हत्या की है।
No comments:
Post a Comment