<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, January 28, 2024

गणतंत्र दिवस पर प्रेसकलब में हुआ कवि सम्मेलन और मुशायरा का आयोजन

बस्ती । गणतंत्र दिवस का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। प्रेस क्लब सभागार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के इतिहास में कवि, शायरों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। उन्होने अनेक कवियों की रचनाओं का उद्धरण देते हुये कहा कि गणतंत्र की रक्षा का दायित्व कवि, शायरों का भी है। रचनाकार समाज को जगाने की भूमिका निभाते हैं।


कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डा. ज्ञानेन्द्र द्विवेदी ‘दीपक’ और संचालन ख्यातिलब्ध कवि डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने किया। सरस्वती वंदना से आरम्भ कवि सम्मेलन में ज्ञानेन्द्र द्विवेदी की रचना ‘ ऐ अब्र हमें तू- बार-बार सैलाब की धमकी देता है, हम तो दरिया की छाती पर तरबूज की खेती करते हैं’ को सराहा गया। दिल्ली से पधारे कवि अंकुर शर्मा, विवेक कौटिल्य ने अपनी रचनाओं से कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान किया। मिर्जापुर से सिद्धान्त शेखर सिंह ने गीतों से वातावरण को रसमय बना दिया। डॉ. रामकृष्ण लाल ‘जगमग’ ने कुछ यूं कहा- राम पुत्र का हाथ प्यार से गह न सके, भावुकता की धारा में भी बह न सके’ राजधर्म के सम्मुख ऐसी लाचारी थी, अपने बेटों को भी बेटा कह न सके’। इन पंक्तियों पर श्रोता भावुक हो गये। महेश प्रताप श्रीवास्तव ने ‘महफिल में उनको देखकर दिल भक्क से हुआ’ सुनाकर वाहवाही लूटी, डा. वी.के. वर्मा ने कुछ यूं कहा ‘ उन शहीदों को करेें श्रद्धा सुमन अर्पित, जो अपने देश के लिये कुरबान हो गये’ सुनाकर देश भक्ति का भाव भरा। विनोद उपाध्याय हर्षित की रचना ‘ अदब के लिहाज से खामोश हो गया, वरना आपके सवाल का बेहतर जबाब था, सुनाकर वाहवाही लूटी।
प्रख्यात कवियत्री डा. सत्यमबदा सत्यम, सीमा मिश्रा, अर्चना श्रीवास्तव,  डा. अजय श्रीवास्तव अश्क, सागर गोरखपुरी, विनय कान्त मिश्र, जगदम्बा प्रसाद भावुक, दीपक सिंह प्रेमी, डॉ. अजीत ‘राज’ डा. अफजल हुसेन ‘ अफजल, तौव्वाब अली, आदित्य राज ‘ आशिक’ चन्द्रमोहन लाल श्रीवास्तव, रहमान अली ‘रहमान’ आदि ने गणतंत्र पर केन्द्रित रचनायें सुनाकर राष्ट्रीय भावना का गान किया। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द ने कवियों, शायरों को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सहायक सूचना निदेशक प्रभाकर त्रिपाठी के साथ ही अनेक अधिकारी, कर्मचारी और श्रोता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages