- पिता के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए गोरक्ष प्रांत की ओर से देख रहे वितरण व्यवस्था
बस्ती। जिले के पोखरनी गांव निवासी युवा कक्कू यानी अखिल श्रीवास्तव (29) अयोध्या में निर्मित श्रीराम मंदिर में श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चार दिनों से व्यवस्था संभाल रखे हैं। इसको लेकर परिवार व क्षेत्र के लोगों में बेहद उत्साह है। इन्हें मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रपत्रों व अन्य सामग्रियों के वितरण की व्यवस्था सौंपी गई है।
अखिल श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के गोरक्ष प्रांत की ओर से 19 जनवरी को अयोध्या पहुंचे हैं। इन्हें श्रीराम जन्म भूमि मंदिर परिसर में वितरण व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। कक्कू ने बताया कि पिता स्व. राम कुुंवर व माता स्व. गीता कारसेवा के दौरान अयोध्या में मौजूद थीं। दोनों ने बचपन में ही साथ छोड़ कर प्रभु की शरण ले लिया है। लेकिन उनकी तपस्या को पूरा करने के लिए पूरे समर्पण भावना से जुटा हुआ हूं। कक्कू के बड़े भाई अक्कू यानी कि अखिल ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे पिता व मां भी भगवान श्रीराम की अनन्य भक्त थीं और हमारा भाई भी उनके दिए संस्कार के तहत प्रभु व भक्तों की सेवा में जुटा हुआ है। परिवार के जेपी श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव यानी ओम, अखिलेश यानी पप्पू, वरिष्ठ समाजवादी नेता श्याम नारायण यानी कक्कू शुक्ला, राजा लाल वीरेंद्र प्रताप नारायण सिंह, ब्लॉक प्रमुख संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राना दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक रवि सोनकर व सांसद हरीश द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बधाई दिया है।
No comments:
Post a Comment