<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, January 18, 2024

अयोध्या मार्ग से जुड़े कस्बों व बाजारों में आयुष चिकित्सक जांचेंगे सेहत

- शासन ने आयुष निदेशालय को जारी किया फरमान
- महराजगंज, हर्रैया व विक्रमजोत में फोरलेन पर लगेगा शिविर

बस्ती। अयोध्या में भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अयोध्या मार्ग से जुड़े कस्बों व बाजारों में आयुष विभाग लगातार शिविर का आयोजन करेगा और श्रद्धालुओं की सेहत जांच कर निश्शुल्क दवाइयां उपलब्ध कराएगा। इसके लिए शासन ने आयुष निदेशालय के माध्यम से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। वहीं बस्ती के क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रामशंकर गुप्ता ने तुरंत महराजगंज, हर्रैया व विक्रमजोत में शिविर आयोजित करने के लिए संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इसके अलावा अयोध्या-बस्ती मार्ग पर अन्य जगहों पर भी शिविर आयोजित करने की तैयारी चल रही है।
प्रमुख सचिव लीना जौहरी ने आयुर्वेद समेत यूनानी व होम्योपैथिक निदेशकों और अयोध्या से जुड़े बस्ती व देवीपाटन मंडल के जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर रास्ते में पड़ने वाले प्रमुख स्थानों पर हेल्थ कैंप आयोजित करने का निर्देश दिया है, साथ ही अयोध्या पहुंचने वाले लोगों का निश्शुल्क परीक्षण कर दवाइयां उपलब्ध कराने का जिम्मा सौंपा है। यह भी निर्देश दिया है कि सभी कैेंप में चिकित्सक, फार्मासिस्ट व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती कर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराया जाए। साथ ही सभी को उनसे मृदुल व्यवहार करने व शिविर के आसपास सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। 
शुरू हुआ शिविर का आयोजन 
क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. रामशंकर गुप्ता की देखरेख में महराजगंज, हर्रैया व विक्रमजोत में मंगलवार को स्वास्थ्य शिविर चालू करवा दिया गया है, जहां अब तक कुल 479 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है, जबकि अयोध्या मार्ग से जुड़े कुछ और प्रमुख जगहों पर भी कैंप लगाने का निर्देश जारी किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages