बस्ती। कांग्रेस पार्टी के प्रति निष्ठा, समर्पण और अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं के प्रति समझ को देखते हुये डा. मारूफ अली को अल्पसंख्यक कांग्रेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया है। प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज हुसेन ने मनोनयन पत्र देते हुये अपेक्षा व्यक्त किया कि डा. मारूफ पार्टी के प्रति समर्पित रहते हुये पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुचायेंगे और समय समय पर अल्पसंख्यक समाज की समस्याओं को उचित पटल पर उठाते हुये उनके समाधान के प्रति संवेदनशील रहेंगे।
डा. मारूफ को अल्पसंख्यक कांगेस का प्रदेश सचिव मनोनीत किये जाने पर पूर्व विधायक अंबिका सिंह, रामजियावन, अनिरूद्ध त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मो. रफीक खां, सुरेन्द्र मिश्रा, गिरजेश पाल, राकेश पाण्डेय गांधियन, अतीउल्लाह सिद्धीकी, रामबचन भारती, डा. वाहिद, गंगा प्रसाद मिश्रा, अशफाक अहमद, अवधेश सिंह, साधू सरन आर्या, अनिल भारती, पिण्टू मिश्राख् सूर्यमणि पाण्डेय शौकत अली नन्हू, अलीम अख्तर, मंजू पाण्डेय, नीलम विश्वकर्मा, शकुन्तला देवी, अनिल त्रिपाठी, सबुही निकहत, रामधीरज चौधरी, महबूब आलम, नफीस अहमद, सरोज बाला कनौजिया, गुड्डू सोनकर, अच्छेलाल गुप्ता आदि ने बधाइयां दिया है।
No comments:
Post a Comment