श्रीराम, माता सीता लक्ष्मण, हनुमान का भेष धारण कर छात्रोें ने दिया संदेश
बस्ती । श्री अयोध्या धाम में आगामी 22 जनवरी को मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा आयोजन को लेकर हर तरफ उल्लास और उमंग का वातावरण है। स्कूलों में भी अनेक आयोजन हो रहे हैं। शनिवार को सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में श्रीराम चरित मानस पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। छात्र स्कूल में मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम, माता सीता और श्री लक्ष्मण, श्री हनुमान का भेष धारण किये हुये थे जो आकर्षण का केन्द्र रहा।सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के निदेशक जे.पी. तिवारी और प्रधानाचार्य श्रीमती दीपिका तिवारी ने छात्रों को श्रीराम चरित मानस के महत्व और विभिन्न चौपाइयोें का उद्धरण देते हुये बताया कि मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम ने नर अवतार में मनुष्य का जीवन और परिवार में सामंजस्य किस प्रकार का होना चाहिये इसका ज्ञान दिया। राजा दशरथ के आदेश में प्रसन्नता से वन गमन करने वाले राम वन गये इसलिये बन गये।
प्रश्नोत्तरी में श्रीराम चरित मानस महाकाव्य के विविध प्रसंगों से प्रश्न पूंछे गये जिसका छात्रों ने समुचित उत्तर दिया। आदि श्री, मानवी, सृष्टि, खुशी, लकी, सर्वेश, सचिन, शिवांश, हर्षित, अमरनाथ, ऋतुराज आदि ने प्रश्नोत्तरी में हिस्सा लिया। स्कूल की ओर से उन्हें प्रमाण-पत्र के साथ देकर पुरस्कृत किया गया। इसी क्रम में शनिवार को स्कूल के छात्र-छात्राओं ने टाउन क्लब में चल रहे पुस्तक मेले का भ्रमण कर पुस्तकें खरीदी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आबिद अरशद, अनामिका मिश्रा, प्रीती, शैलेन्द्र, अवधेश, ईशा गिरी, मुस्कान आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment