वॉयस ऑफ बस्ती संबाददाता
बस्ती। मण्डलायुक्त/रोल प्रेक्षक, मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अखिलेश सिंह ने सदर तहसील में विधानसभा सदर तथा महादेवा के मतदाता पंजीकरण केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होने नये मतदाता बनाने, मृतक एवं शिफ्टेड मतदाताओं के फार्म का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उ0प्र0 द्वारा मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन की तिथि 22 जनवरी कर दिया गया है। पूर्व में यह सूची 5 जनवरी को प्रकाशित की जानी थी।मण्डलायुक्त ने महादेवा विधानसभा क्षेत्र के मृतक सुशीला देवी का नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए भरे गये फार्म का निरीक्षण किया। फार्म में दिये गये उनके संबंधी के मोबाइल नम्बर पर तत्काल फोन मिलाकर भरे गये फार्म के बारे में जानकारी प्राप्त किया। फोन उठाने वाले व्यक्ति ने बताया कि सुशीला देवी उनकी दादी थी, जिनकी मृत्यु हो गयी है और उनका नाम मतदाता सूची से हटाने के लिए फार्म उनके द्वारा भरा गया है, जिसे बीएलओ द्वारा अग्रसारित किया गया है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि 17 जनवरी बुद्धवार तक मतदाता सूची का डाटाबेस अपडेट किया जाना है तथा अन्तिम रूप से प्रकाशन के लिए आयोग से अनुमति लेकर 22 जनवरी तक प्रकाशित किया जाना है। आयोग द्वारा सही एवं शुद्ध मतदाता सूची तैयार करने के लिए पर्याप्त समय दिया गया है। इस समय का उपयोग करते हुए शुद्ध मतदाता सूची तैयार की जाय। इस दौरान सभी फार्म 6, 7 एवं 8 का सत्यापन करके ही मतदाता सूची अपडेट की जाय। निरीक्षण के दौरान उन्होने ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र देखा तथा वहॉ पर ईवीएम मशीन पर मतदान करके एवं वीवीपैट मशीन में पर्ची देखकर मशीन की गुणवत्ता जॉचा। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र तथा शत्रुघ्न पाठक उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment