<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, January 31, 2024

समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय ने गन्ना मिल संचालन को लेकर चेयरमैन


बस्ती। जनपद में वर्षों से बंद पड़ी वाल्टरगंज चीनी मिल को शुरू करने व किसानों का सम्पूर्ण बकाया भुगतान करने की मांग को लेकर समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने गन्ना मिल संचालन का बीड़ा उठा चुके मिल के प्रबन्ध निदेशक स्वराज क्रांति इन्फ्राटेक प्रा.लि.के चेयरमैन कन्हैया शर्मा से लखनऊ में भेंट कर किसान हित में मिल शीघ्र संचालित करने का मांग किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि सरकार तो हर चुनाव में वोटों के लिए मिल संचालन शीघ्र शुरू कराने की बात करती है किन्तु उसका वादा वादा ही रह जाता है। श्री पाण्डेय से कन्हैया शर्मा ने बताया कि भुगतान हेतु धन भी दिया जा चुका है व मिल संचालन हेतु बनकर तैयार भी है किन्तु तकनीकी कारणों से गन्ना आवंटन सुनिश्चित न हो पाने के चलते इस वर्ष मिल नहीं चल पाई है किन्तु अगले पेराई सत्र में मिल में गन्ना पेराई अवश्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने बताया कि मैं भी पूर्वांचल के पडरौना का निवासी हूं हमने गरीबी देखी ही नहीं गरीब परिवार से निकलकर आया भी हूं मैं किसानों का दर्द समझता हूं यदि शासन प्रशासन का समुचित सहयोग रहा तो वाल्टरगंज चीनी मिल न केवल संचालित होगा अपितु किसानों को तौल के साथ त्वरित भुगतान करने व उन्हें कृषि क्षेत्र में भी बेहतर सुविधा व सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages