<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 2, 2024

बच्चों ने उमंग और हर्षोउल्लास के साथ मनाया नववर्ष

 - बच्चों ने लगाया बाल मेला


बस्ती। जी.वी.एम. कान्वेंट स्कूल में नव वर्ष को बड़े ही उमंग एवं हर्षाेल्लाह के साथ मनाया गया। साथ ही इस अवसर पर एक विशाल बाल मेले का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में बच्चे एवं अभिभावक सम्मिलित हुए। बाल मेले में बच्चों ने अनेकों प्रकार के स्टाइल लगे एवं संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह एवं प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके किया। माल्यार्पण करने के पश्चात बच्चों को संबोधित करते हुए संतोष सिंह ने कहां की जीवन कान्वेंट स्कूल बच्चों को शिक्षा ही नहीं बल्कि उन्हें व्यावहारिक जीवन जीने का कला भी सिखाता है। बच्चे 10 से 15 वर्ष में सामान खरीदने एवं बेचने की कला सीख जाते हैं और उन्हें लाभ एवं हानि का ज्ञान हो जाता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वागत गीत एवं गणेश वंदना किया गया। तत्पश्चात कक्षा बेबी के बच्चों ने ‘छोटा बच्चा’ गीत पर, प्ले वे के बच्चों ने ‘जूबी डूबी’ गीत पर, एल.के.जी. के बच्चों ने ‘बम बम बोले’ गीत पर, यूकेजी के बच्चों ने ‘गुलाबी सरारा’ गीत पर बहुत ही आकर्षक डांस किया। आकृति और ग्रुप ने चंद वाले मुखड़े गीत पर, निशिका और ग्रुप ने मेरे घर राम आए हैं गीत पर, गौरी और ग्रुप ने ले जा रे गीत पर, अदिति और ग्रुप ने देसी गर्ल गीत पर, प्रियेश और ग्रुप ने मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी गीत पर,माही और ग्रुप ने राम आएंगे गीत पर, एवं राजश्री एण्ड ग्रुप ने मनमोहन डांस किया और सभा में उपस्थित लोगों की तालियां बटोरी । इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। बाल मेले में बच्चों ने खान की वस्तुओं एवम विभिन्न प्रकार के गेम्स का स्टॉल लगाया जिसका निरीक्षक संतोष सिंह ने किया एवं बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया कार्यक्रम का संचालन मानसी, सामिया, अनमता, आफरीन ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर  राकेश, राजेश, सुधांशु, विजय गुप्ता, मिराज, गिरीश, मधुरम, पुनीत, उपेंद्र, अनन्या, निगहत, रुबीना, दिव्या, अनीता, रागिनी, हिना, मंजू, ममता, नीलम, शीतल, नमरा, रिचा, निधि, रीता, वंदना, मीनाक्षी,आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages