महादेवा (बस्ती)। लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्ती- महुली मार्ग पर देई सांड बाजार में बानपुर से रोड से आ रही गन्ना लदे टेलर से अचानक गन्ना गिर जाने की वजह से महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने गन्ने के नीचे से बाहर निकाला जिसमें एक महिला गंभीर रूप होने पर इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे बानपुर रोड से गन्ना लाद कर एक ट्रेलर आ रहा था अभी वह देई सांड बानपुर मोड पर पहुंचा था कि ट्रेलर की रफ्तार तेज होने की वजह से अचानक उसे पर लदा गन्ना भर भारा कर गिर कर नीचे गिर गया जिससे नीचे ट्रेलर के बगल से जा रहे तीन राहगीर दब गए प्रत्यादृशियोके मुताबिक दबे हुए लोगों में एक महिला भी थी सूचना पर मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष लालगंज जितेंद्र सिंह घायल को जिला अस्पताल भिजवाने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था बहाल करवाया।
No comments:
Post a Comment