बस्ती । रविवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक प्रेस क्लब सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को लेकर आगामी 31 जनवरी को दिल्ली स्थित चुनाव आयोग का घेराव कर प्रदर्शन किये जाने के कार्यक्रम में भागीदारी पर विचार किया गया।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व के आवाहन पर राष्ट्रपति को 19 सूत्रीय ज्ञापन भेजकर मांग किया था कि चुनाव प्रक्रिया में व्यापक सुधार कर ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराया जाय। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती चरणबद्ध आन्दोलन जारी रहेगा । इसी कड़ी में आगामी 31 जनवरी को मांगों के समर्थन में दिल्ली स्थित चुनाव आयोग का घेराव कर प्रदर्शन कार्यक्रम में बस्ती के नेताओं, कार्यकर्ताओं की भागीदारी रहेगी। वे अपने-अपने साधनों से दिल्ली कूंच करेेंगे।
मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने ज्ञापन देने के बाद कहा कि दुनियां के विकसित देशों में भी ईवीएम से चुनाव नहीं होेते तो आखिर भारत में क्यों। ‘ईवीएम हटाओ, बैलेट पेपर लाओ और लोकतंत्र बचाओ अभियान के अंतर्गत देश के जिलों के मुख्यालयों पर भारत मुक्ति मोर्चा के द्वारा भारत का लोकतंत्र बचाने के लिए ईवीएम के विरोध में चरणबद्ध आंदोलन चलाया गया। जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती चरणबद्ध ढंग से आन्दोलन जारी रहेगा। कहा कि ईवीएम मशीन के उपर से जनता का विश्वास खत्म होता जा रहा है। मशीन में वोटर्स के वोटों का सत्यापन करने का प्राविधान ना होने की वजह से, पारदर्शिता ना होने के कारण नागरिकों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन होने के साथ साथ लोकतंत्र पर भी खतरा मड़रा रहा है।
बैठक और प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से ठाकुर प्रेम नन्दबंशी, मो0 जावेद, बुद्धेश राना, हृदय गौतम, भूपेन्द्र चौधरी, अशोक कुमार बौद्ध, चन्द्रिका प्रसाद, सरिता भारती, सत्य प्रकाश चौधरी, सुग्रीव चौधरी, रामलेश, राम सुमेर यादव, पारसनाथ बौद्ध, चन्द्र प्रकाश गौतम, तिलकराम गौतम, लालमणि, मो. अकरम, सत्य प्रकाश, रामललित के साथ ही अनेक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment