वॉयस ऑफ बस्ती संबाददाता
बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देश पर विकास खण्ड हरैया के ग्राम पंचायत पिकौरा के पंचायत भवन पर सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अन्तर्गत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारम्भ अधीक्षक डा० आर०के सिंह एवं ग्राम प्रधान सरिता देवी ने फीता काट कर किया।
इस स्वास्थ्य शिविर में उच्च जोखिम समूह व प्रवासियों का सामान्य जांच, दवा वितरण, टी बी, हेपटाइटिस, एचआईवी एड्स एवं यौन संचारित रोगों का परामर्श परीक्षण एवं उपचार तथा गर्भवती महिलाओं का प्रसव पूर्व जांच व प्रचार प्रसार सामग्री, कंडोम की प्रदर्शनी व वितरण किया गया तथा लोक कला दल द्वारा एचआईवी-एड्स की जागरूकता किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कुल 275 व्यक्तियों का पंजीकरण, 54 व्यक्तियों की हेपटाइटिस, 275 व्यक्तियों का टी बी स्क्रीनिंग, 80 व्यक्तियों की सुगर, 46 लोगो को स्पुटम कप वितरण, 275 व्यक्तियों का एचआईवी की स्क्रीनिंग एवं परामर्श तथा 38 व्यक्तियों की यौन जनित रोग की परामर्श जांच एवं उपचार किया गया।
स्वास्थ्य शिविर में डा० उमेश कुमार, डा० सुमन आर्या, डा के. के वर्मा फार्मासिस्ट, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक राहुल श्रीवास्तव , वरिष्ठ क्षय रोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक संजय पाण्डेय , वन्दना सिंह स्टाफ नर्स, जिला चिकित्सालय से सांम्भवी सिंह एसटीआई परामर्शदाता, नीतू त्रिपाठी आईसीटीसी काउन्सलर, रेनू यादव एलटी, पुन्नी लाल, पूनम पंचायत सहायक, प्रधान पति हेमंत कुमार, प्रधान प्रतिनिधि रवि प्रताप सिंह, प्रमोद सिहं, पू्र्व प्रधान सत्येंद्र प्रताप सिह, उम्मीद संस्था से परियोजना प्रबन्धक प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, अलका मिश्रा, रोहित गुप्ता, राम जी एनएमएम यूनिट से डा० निखिल नायक, सत्यम कसौधन फार्मासिस्ट, राघवेन्द्र प्रताप सिंह स्टाफ नर्स, कपिल देव वर्मा एल. टी, अजय कुमार वर्मा पायलट, समस्त आशा, आगनवाड़ी, कार्यक्रत्री ने अपना योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment