<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, January 23, 2024

जनपद में 15508 नये मतदाता

वर्तमान में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 19529 मतदाता करेंगे मतदान

बस्ती । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के उपरान्त जनपद में 15508 मतदाता बढ़े है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने दिया है। उन्होने बताया कि अभियान के पश्चात् आज मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन सभी मतदेय स्थलों पर कर दिया गया है। उन्होने बताया कि आलेख प्रकाशन 27 अक्टॅूबर को जनपद में कुल 1874846 मतदाता थें, जो अभियान के पश्चात् 1890354 हो गये। पुनरीक्षण के दौरान कुल 53082 मतदाता के नाम जोड़े गये तथा 37243 मतदाता विलोपित हुए। इस प्रकार कुल 15508 मतदाता बढे़।

उन्होने बताया कि मतदाता सूची में वर्तमान में 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 19529 मतदाता है। उन्होने बताया कि मतदाता सूची में आलेख प्रकाशन के समय जेण्डर रेसियों 870 था, जो अब बढकर 880 हो गया है। मतदाता सूची से 11394 मृतक, 16962 शिफ्टेड तथा 8827 रिपीटेड मतदाता के नाम विलोपित किए गये। 12476 मतदाताओं के नाम में विभिन्न संशोधन संबंधी कार्यवाही की गयी। वर्तमान सूची में कुल 13205 दिव्यांग मतदाता है। उन्होने बताया कि जनपद में कुल 2151 मतदेय स्थल है।
उन्होने बताया कि अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची सभी मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जनसामान्य के लिए प्रदर्शित की जायेंगी। मतदाता बीएलओ से सम्पर्क करके अपना नाम की जानकारी कर सकते है। इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी तथा जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर मतदाता सूची उपलब्ध है। टोल फ्री नम्बर 1950 पर फोन करके तथा वोटर हेल्पलाईन एप पर के माध्यम से भी अपने नाम की जानकारी कर सकते है।
उन्होने कहा कि मतदाता सूची में छूटे हुए अर्ह व्यक्ति आनलाईन/आफलाईन, मतदाता पंजीकरण केन्द्र या वोटर हेल्पलाईन एप के माध्यम से जुड़वा सकते है। उन्होने सभी मतदाताओं से अपील किया है कि आज प्रकाशित मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य देख लें। उन्होने यह भी बताया कि  1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूॅबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने के लिए फार्म-6 भर सकते है। उन्होने सभी राजनैतिक दलों एंव उनके द्वारा नियुक्त बीएलए तथा जनपद के सभी 2151 बीएलओ, पदाभिहित अधिकारी, सुपरवाईजर, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा पूरी टीम को शुद्ध एवं समावेसी मतदाता सूची प्रकाशित करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उन्होने बताया कि जनपद के सभी मान्यता प्राप्त, राष्ट्रीय एवं राज्ययी राजनैतिक दलों को आलेख मतदाता सूची तथा अन्तिम प्रकाशित मतदाता सूची की प्रतिया उपलब्ध करायी गयी है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages