अपने घर पर पूरे परिवार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ करवाया है और प्रसाद वितरण किया भंडारे का आयोजन भी किया उनके दादा जी सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन रिटायर्ड रामप्रसाद चौरसिया है,भगवान की प्रति बड़ी आस्था रखते हैं वह स्वयं लग करके सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ बड़ी विधि विधान से कराए और भंडारे का आयोजन भी किया।
बस्ती। जनपद के शिवम चौरसिया ने श्री राम मंदिर की तरह से अपने घर पर ही श्रीराम मंदिर के मॉडल को बनाकर तैयार कर दिया। मंदिर बनाने में शिवम चौरसिया ने किसी से सहयोग नहीं लिया स्वयं अकेले ही अपने श्रद्धा भाव और भगवान श्री राम के प्रति उनकी भक्ति और आस्था उनका पूरा परिवार रखता है, इसी को देखते हुए शिवम चौरसिया ने अयोध्या में बने श्री राम मंदिर की तरह हूब हू मॉडल अपने घर पर ही 24 दिन में बनाकर तैयार कर दिया । शिवम चौरसिया सिविल लाइन रोड जय शक्ति नगर कॉलोनी पुलिस लाइन बस्ती के निवासी हैं।इनके पिताजी का नाम राजेंद्र प्रसाद चौरसिया और माता जी का नाम सुनीता है । यह यूनिक साइंस एकेडमी स्कूल जनपद बस्ती में कक्षा 10 के छात्र हैं। इन्होंने बताया कि मेरे माता-पिता जी और मेरा पूरा परिवार भगवान श्री राम में बहुत आस्था रखते हैं मैं अपने परिवार को बचपन से ही भगवान श्री राम के पूजा पाठ करते हुए देखते देखते मैं भी श्री राम जी के भक्ति में बहुत ही प्रेरित था। मेरी बहुत ही इच्छा थी की भगवान श्री राम जी का मंदिर में अपने आंखों से बनते हुए देखूं यही प्रेरणा जिससे मैं प्रेरित होकर भगवान श्रीराम के मंदिर को अपने घर पर 24 दिनों में अपने दिल दिमाग की सोच से बनाकर तैयार किया हूं। इस मंदिर को मैं अयोध्या में बने श्री राम जन्मभूमि जैसे आकार देने का प्रयास किया हूं यह मंदिर मैं कार्डबोर्ड से तैयार किया है। इसकी ऊंचाई 3 फीट चौड़ाई 3.5 और लंबाई 5 फिट है इसमें 150 पिलर है इसमें श्री राम मंदिर जैसा पांच मंडप बनाए हैं इस मंदिर में मैं प्रभु श्री राम जी की सुंदर सी प्रतिमा स्थापित की है मूर्ति सफेद पुखराज पत्थर की है यह मूर्ति रंग बिरंगी है जिसकी लंबाई 8 इंच है।
अपने घर पर पूरे परिवार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ करवाया है और प्रसाद वितरण किया भंडारे का आयोजन भी किया उनके दादा जी सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन रिटायर्ड रामप्रसाद चौरसिया है,भगवान की प्रति बड़ी आस्था रखते हैं वह स्वयं लग करके सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ बड़ी विधि विधान से कराए और भंडारे का आयोजन भी किया।
अपने घर पर पूरे परिवार के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भजन कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ करवाया है और प्रसाद वितरण किया भंडारे का आयोजन भी किया उनके दादा जी सूबेदार मेजर ऑनरेरी कैप्टन रिटायर्ड रामप्रसाद चौरसिया है,भगवान की प्रति बड़ी आस्था रखते हैं वह स्वयं लग करके सुंदरकांड, हनुमान चालीसा का पाठ बड़ी विधि विधान से कराए और भंडारे का आयोजन भी किया।
No comments:
Post a Comment