- गडही की जमीन पर फैला है गंदगी का अंबार
रूधौली (बस्ती)। रुधौली विकासखंड के ग्राम पंचायत खंभा में गंदगी की अंबार से ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत में दो राजस्व पूरवा खंभा और पैडी है जहां पर क्रमशः दो सफाई कर्मी भी तैनात है लेकिन मीडिया टीम द्वारा जब ग्राम पंचायत खंभा में मौके का जायजा लिया गया तो सफाई की स्थिति बद से बदतर हो चुकी थी। गांव की सारी गंदगी या तो नाली में या तो गांव के बीचो-बीच स्थित एक बड़ी गडही के डीह आबादी की जमीन पर कचरा का ढेर इकट्ठा किया जा रहा है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यह भी कहा गया इतनी बड़ी गडही को साफ सफाई यदि कर दिया जाए तो सुबह लोग मार्निंग वॉक के साथ साथ स्वच्छ हवा का भी आनंद ले सकते हैं लेकिन इसपर किसी का कोई ध्यान नही जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना योजना चलाकर जगह-जगह, गांव गली, मोहल्ले, नगर पंचायत, शहरी,ग्रामीण क्षेत्र में साफ–सफाई का अभियान चला रही है वहीं इस गांव में गंदगी देख लोग इसकी धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं। ग्रामीणों सहित पूर्व प्रधान मुख्तार अहमद ने बताया कि सफाई कर्मी तैनात है 10 दिन में कभी कभार साफ सफाई कर देता है। वहीं दूसरी तरफ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि सफाई की स्थिति दिन प्रतिदिन बुरी होती चली जा रही है यदि समय से आकर साफ सफाई कर दें तो गंदगी ईकट्ठा नहीं होगी।
प्रधान प्रतिनिधि बिस्मिल्लाह ने बताया कि सफाईकर्मी आता है सप्ताह में 1 दिन या दो दिन,और साफ सफाई भी करता है बाकी दिन ना आने से घर के बाहर फेंका गया कचरा इकट्ठा हो जाने से बदबू फेंकने लगता है कई बार सफाई कर्मी से कहा गया कि प्रतिदिन साफ सफाई किया करो लेकिन इस पर कोई अमल नहीं किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 2000 की आबादी वाली इस गांव में महज एक सफाई कर्मी होने से भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है विभाग के अन्य उच्च अधिकारियों से यहां एक सफाई कर्मी और तैनात करने की मांग की है।
No comments:
Post a Comment