संत कबीर नगर। जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने संयुक्त रूप से औद्योगिक क्षेत्र का भ्रमण कर 3 करोड़ की लागत से यूपीसीडा द्वारा कराये जा रहे सड़कों की मरम्मत का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित लोगों को गुणवत्तापूर्ण कार्य किए जाने का निर्देश भी दिया। अधिकारीद्वय द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों एवं चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। औद्योगिक क्षेत्र के प्रवेश द्वार डीघा बाईपास के सौन्दर्यीकरण, लाइटिंग, वॉलपेंटिंग, किनारो पर फूल इत्यादि की वाटिका लगाने के संबंध में सभी उद्यमियों से अनुरोध भी किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा सेफ औद्योगिक क्षेत्र के संबंध में आवश्यक कदम उठाने को कहा। अधिकारीद्वय को औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं एवं संभावनाओं के विषय में अवगत कराते हुए संगठन के अध्यक्ष अरविंद पाठक द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर औद्योगिक क्षेत्र को विकसित बनाने में कराए जाने वाले कार्यों को उनके समक्ष रखते हुए बताया कि यूपीसीडा द्वारा 13 हाई फ्रीक्वेंसी के कैमरे लाइटिंग टावर के साथ लगाए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है, जैसे ही स्वीकृत हो जाएगा, लगवाए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारीद्वय के नेतृत्व में जनपद के औद्योगिक विकास में काफी प्रयास किया जा रहा है। आगामी महीनों में धरातल पर कार्य दिखाई देंगे।
No comments:
Post a Comment