बस्ती। सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के पिपरा रहीम निवासी मोहम्मद हनीफ ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर मांग किया है कि उनके पक्का मकान से सटाकर ले जाये गये जल मिशन के पाइप लाइन को नीव से दूर कराया जाय। इस पाइप लाइन से भविष्य में उनके मकान के अस्तित्व को खतरा हो सकता है।
भेजे पत्र में मोहम्मद हनीफ ने कहा है कि इस सम्बंधित में उन्होने विभागीय अधिकारियों से अनेकों बार पत्राचार किया और लिखित उत्तर दिया गया कि पक्का मकान से सटाकर ले जाये गये पाइप को हटा दिया गया है जबकि यह पूरी तरह से असत्य है। उन्होने आग्रह किया है कि मकान के पास जो 11 फिट का रास्ता है उसके पास से पाइप लाइन को ले जाया जाय क्योंकि जिस प्रकार से पाइप लाइन को ले जाया गया है उससे कोई भी अनहोनी हो सकती है।
No comments:
Post a Comment