<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

.com/img/a/

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Wednesday, December 6, 2023

demo-image

सामाजिक समरसता में बाबा साहब का योगदान अतुलनीय- विजय विक्रम

 बस्ती। संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नगर पालिका परिषद में स्थापित बाबा साहेब की प्रतिमा पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विजय विक्रम आर्य ने माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। अपने संबोधन में प्रदेश सचिव ने कहा कि जिस तरह से सामाजिक समरसता में बाबा साहब ने अपना योगदान दिया वह अतुलनीय है भारतीय संविधान की निर्माण में उनका योगदान सराहनीय है उनके बनाए हुए संविधान की वजह से समाज के निचले तबके के लोगों को प्रतिनिधित्व मिल रहा है आगे कहा कि उनके पिता पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के द्वारा यह परंपरा चल रही है और आगे भी चलती रहेगी। उन्होंने भाजपा सरकार पर समाज को बांटने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि भाजपा समाज को गलत दिशा में ले जा रही है।

08

इस अवसर पर अंबेडकर छात्रावास के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी  निकाली तथा जय घोष के साथ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी को  याद किया। और उनके बताए हुए पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। माल्यार्पण के दौरान जगदीश प्रसाद, गोविंद आर्य, रविंद्र कुमार गौतम, अशोक निरंकारी, अर्नव उज्जवल, सौम्या राज, अमन राव, रंजीत कुमार, अरविंद आर्य सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages