वॉयस ऑफ बस्ती संवाददाता
रूधौली (बस्ती)। नगर पंचायत रुधौली के शांति नगर वार्ड में स्थित विमला मार्केट में देर शाम बिजली के शार्ट सर्किट से विभा कॉस्मेटिक सेंटर में आग लग जाने से पूरा सामान जलकर राख हो गया। मार्केट में उठे धुएं से स्थानीय लोगों ने पहुंचकर किसी तरह शटर को खोला तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थीं । आग की लपेट काफी तेज होने की वजह से सामने स्थित लाली ब्यूटी पार्लर व यश कंप्यूटर की दुकान भी चपेट में आ गया जिससे हजारों का नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों की मदद से और सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि रोज की भांति सभी दुकानदार देर शाम को अपनी दुकान बंद करके घर चले जाते हैं और सुबह पुनः दुकान खोलते हैं। दुकान में आग लग जाने से दुकान संचालकों को काफी सदमा लग गया। विभा कॉस्मेटिक के संचालक अनिल कुमार कसौधन के भाई विनोद कुमार ने बताया कि लगभग 5 से 6 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जिसका कोई बीमा नही हुआ था। मौके पर राजस्व टीम द्वारा भी मुआयना किया गया है।
No comments:
Post a Comment