<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Friday, December 8, 2023

वॉलीबॉल में श्रीपतपुर, शंभूपुर क्रिकेट में मिडिल स्टार, भदासी का रहा दबदबा


बस्ती। हरैया के बीआरसी प्रागंण में चल रही आठ दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के छठवें दिन शुक्रवार को क्रिकेट, कबड्डी, वालीबाल आदि खेल संपन्न हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र और सेवानिवृत्त मुख्य विकास अधिकारी शंभूनाथ तिवारी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके उनका हौसला बढ़ाया। सेवानिवृत्त सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ ग्रामीण परिवेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने का एक स्वागत योग्य पहल है। कहा कि सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने का परिणाम यह है कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में पदक हासिल करके अपना और देश प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने बेहतर प्रर्दशन करने वाले खिलाडियों को पुरस्कृत किया। शुक्रवार को संपन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए संयोजक वरुण सिंह और प्रभारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि कबड्डी में जोगापुर ने चोरखरी को तथा आरकेवीएस ने हुडरा कुंवर को हराया। वालीबाल जूनियर वर्ग  में श्रीपतपुर ने जेआरसी को हराकर फाइनल मुकाबला जीता तथा सीनियर वर्ग में शंभूपुर ने कप्तान युवराज सिंह की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन करते हुए जुवा को हराया। क्रिकेट में भदासी ने मलकैनिया को 75 रन से तथा मिडिल स्टार हरैया ने बेलभरिया को 38 रनों से हराया।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र, पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम सिंगार ओझा, अंतेश सिंह, गिरजेश बहादुर सिंह, सर्वदेव सिंह, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, प्रमोद तिवारी, मंटू सिंह, हरी सिंह, चंद्रिका, नीरज शुक्ल, दीपक पाण्डेय, विजय चौधरी, राजेंद्र कुमार, कपिल देव, अतुल सिंह, सचिन सिंह, अमरचंद वर्मा, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जीतेंद्र, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages