सिद्धार्थनगर। प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट अंगद शर्मा अपनी सेवा का कार्यकाल पूर्ण करके सेवानिवृत्त हो गये है। विदाई समारोह जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में विदाई समारोह का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। सेवा निवृत्त अंगद शर्मा को फूलमाला पहनाकर एवं बुद्ध प्रतिमा, स्मृति चिन्ह, सूटकेश, अंगवस्त्र, रामचरित मानस देकर विदाई दी गयी। कार्यक्रम का संचालन नाजिर सदर गिरीश मिश्रा द्वारा किया गया।
प्रधान सहायक कलेक्ट्रेट अंगद शर्मा की विदाई के अवसर पर अपर जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने सेवा निवृत्त कर्मचारी को बधाई दी। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि विदाई देना दुखदाई होता है। अंगद शर्मा को विभिन्न पटलो का कार्य दिया गया श्री शर्मा द्वारा अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया गया। जिलाधिकारी ने श्री शर्मा के देयको का भुगतान कराने का निर्देष दिया। आप सभी कर्मचारीगण आपस में समन्वय बनाकर कार्य करे। सबकी सहायता करे। जिलाधिकारी ने अंगद शर्मा को बधाई और शुभकामनाएं दी। अपने जीवन में खुशहाल रहे तथा अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
विदाई समारोह कार्यक्रम के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यू कुमार, जिलाध्यक्ष कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ प्रेमसागर चौधरी, मंत्री दिलीप कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिरूद्ध कुमार मिश्र, ओमप्रकाश पाण्डेय, ज्येष्ठ प्रषासनिक अधिकारी इन्दुबाला, उमाकान्त मिश्रा, रामकेवल तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment