गोरखपुर। भारत सरकार, दूर संचार विभाग एवं एच यू आर एल गोरखपुर प्रशासन के संयुक्त प्रयासों से दूरसंचार जन जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला को भारत सरकार दूरसंचार विभाग की टीम ने यतीश कथेरिया, उप महा निदेशक की अगुवाई में संपन्न कराया। इस कार्यशाला में कथेरिया, उपमहानिदेशक ने सामान्य जानकारी देते हुए टावर से सम्बंधित धोखा धड़ी, सामान्य साइबर धोखा धड़ियों, कुछ ऑन लाइन धोखों, अवांछित टेलीफोन कॉल से छुटकारा, विदेश से आ रहे मोबाइल सिग्नलों को प्रयोग न करने की बारीकियों, अवैध रूप से अंतर्राष्ट्रीय कॉल्स का अपने देश में आना, पी एम वाणी के माध्यम से छोटी पूँजी में अपना स्वयं का रोजगार करना इत्यादि पर प्रकाश डाला।
इसी तारतम्य में अमित कुमार, सहायक महानिदेशक ने मोबाइल टावर से निकलने वाली किरणों से होने वाले असर से सम्बंधित मिथक एवं यथार्थ पर विस्तृत रूप से चर्चा की। श्री देवल सक्सेना सहायक महानिदेशक ने 5जी मोबाइल टेक्नीक के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी एवं उनके प्रयोगों से अवगत कराया।
इस अवसर पर उपस्थित श्रोताओं की जिज्ञासाओं का भी निवारण किया गया। इस अवसर पर एच यू आर एल की तरफ से आर. एस. लाल (मुख्यप्रबंधक), आनंद यादव (मुख्यप्रबंधक), ज्योतिष सत्यापथी ((मुख्यप्रबंधक), हरपाल सिंह (प्रबंधक - आई टी), गोविंद राघव रॉय इत्यादि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment