बस्ती। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं सी.डी.ए. ऐकेडमी सीनियर सेकेन्डेरी स्कूल चन्द्रनगर मथौली, नगर पंचायत बनकटी के प्रबन्धक ई० अरविन्द पाल व डायरेक्टर डा० अरुणा पाल द्वारा संयुक्त तत्वावधान में एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन 16 दिसम्बर 2023 पूर्वान्ह 10.30 बजे से सी.डी.ए. ऐकेडमी सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल चन्द्रनगर मथौली नगर पंचायत बनकटी बस्ती में किया जायेंगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने बताया है कि इस मेले में जी.फाइव सिक्योरिटी सर्विसेज प्रा.लि. चार फेमस कम्पनियों को लेकर प्रतिभाग कर रही है।
उन्होने बताया कि शैक्षिक योग्यता अनस्किल्ड पास अभ्यर्थी- हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट व पालीटेक्निक पास अभ्यर्थी- सभी ट्रेड के अभ्यर्थी (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) तथा आई.टी.आई. पास अभ्यर्थी-डीजल मैकेनिक, फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रीशियन वेल्डर, टूल एंड डाई मेकर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रेड (कम्प्यूटर व सिविल को छोड़कर) आदि है तथा आयु 18 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इच्छुक जाबसीकर सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment