बस्ती। बीआरसी हरैया के प्रांगण में चल रही आठ दिवसीय ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन मंगलवार को पूर्व प्रमुख योगेन्द्र सिंह और शिक्षकों ने कबड्डी और वॉलीबॉल के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके खेल का शुभारम्भ किया। मंगलवार को सम्पन्न हुई खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए खेल संयोजक वरुण सिंह ने बताया कि 3000 मी. सीनियर बालिका वर्ग में पूजा यादव प्रथम तथा नेहा मौर्य द्वितीय स्थान, 3000 मी. जूनियर बालिका वर्ग में कविता प्रथम तथा कशिश को द्वितीय स्थान, 3000 मी. सीनियर बालक वर्ग में श्री श्याम प्रथम तथा सूरज द्वितीय स्थान, 3000 मी. जूनियर बालक वर्ग में अर्जुन प्रथम तथा सूरज द्वितीय स्थान पर रहे। वॉलीबॉल के खेले गए मुकाबले में जुवा ने महादेवरी को हराया। कबड्डी जूनियर बालक वर्ग में जोगापुर ने चोरखरी को तथा बालिका वर्ग में डीआरसी हसीनाबाद में मडवड को हराया। गिरजेश बहादुर सिंह, सर्वदेव सिंह, अमरचंद वर्मा, अखिलेश सिंह, राकेश सिंह, पवन मिश्र, दीपक सिंह, उत्तम वर्मा, जीतेंद्र, राजकुमार आदि निर्णायक की भूमिका में रहे।
इस अवसर पर आलोक सिंह, रवीश कुमार मिश्र, विवेक कान्त पाण्डेय, आनन्द सिंह, हरी सिंह, चंद्रिका प्रसाद, नीरज शुक्ल, विजय चौधरी, राजेंद्र प्रसाद, अतुल सिंह, सचिन सिंह सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और खिलाड़ी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment