<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 14, 2023

ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जायेगा - पवन अग्रवाल

 सिद्धार्थनगर। आपरेशन त्रिनेत्र के संबध में जिलाधिकारी पवन अग्रवाल की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर बैठक सम्पन्न हुई। 

     जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा आपरेशन त्रिनेत्र की भांति जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में सीसी टीवी कैमरा व पब्लिक एड्रेस सिस्टम उ0प्र0 सरकार द्वारा लगाये जाने का निर्णय लिया गया है। ग्राम पंचायतो में विभिन्न योजनाओं यथा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) वित्त आयोग एवं अन्य योजनाओं के निर्मित सार्वजनिक/पंचायतों को हस्तांतरित परिसम्पत्तियों की सुरक्षा के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्य का आच्छादन का आकलन/अनुश्रवण तथा व्क्थ् ैनेजंपदंइसम होने में प्रयोग हेतु समस्त ग्राम पंचायती में यथा संभव सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाया जाय। समस्त ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम ग्राम पंचायतों के प्रमुख स्थली सामुदायिक शौचालय ग्राम सचिवालय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्रमुख मार्गाे ग्राम पंचायत के प्रमुख प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार, मुख्य चौराहे / तिराहे आदि पर लगवाया जाएगा। परन्तु व्यक्तिगत स्थानों पर सीसी टीवी कैमरा लगाये जाने पर प्रतिबन्ध होगा। उक्त स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगावाये जाने हेतु ग्राम के संभ्रान्त नागरिकों के साथ ग्राम प्रधान ग्राम स्तरीय कर्मियों की एक बैठक आयोजित कर कैमरों की संख्या/स्थान पर अन्तिम निर्णय लिया जाएगा । प्रत्येक ग्राम पचायत में अपनी आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक एंड्रेस सिस्टम लगवाया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम हेतु पर्याप्त स्टोरेज की व्यवस्था होनी चाहिए। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने जिला पंचायत राज अधिकारी का निर्देश दिया कि कैमरा गुणवत्ता युक्त होना चाहिए। जिससे किसी भी प्रकार की हानि होने पर सटीक फोटो प्राप्त हो सके एवं रात में भी फुटेज कैप्चर हो सके। कैमरा क्रय करने हेतु समिति गठित करने का निर्देश दिया गया। कैमरो का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया जाये। 


    पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम एकीकृत पुलिस कमाण्ड एवं कन्ट्रोल सिस्टम से सम्बद्ध किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरा व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम का मेक एवं माडल पुलिस कन्ट्रोल/फीड से अनुकूल होगा। आवश्यकतानुसार मांगे जाने पर पुलिस को तत्काल फीडबैक उपलब्ध कराया जाएगा। आपेरशन त्रिनेत्र योजना प्रदेश की जनता विशेष रूप से ग्रामीण जनता के लिए अत्यन्त उपयोगी साबित हो सकती है। 

   इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी वीरेन्द्र गुप्ता, तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages