गोरखपुर। एन.ई.रेलवे गर्ल्स इन्टर कालेज, गोरखपुर में दो दिवसीय 93वीं वार्षिक क्रीड़ा समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन अवधेश कुमार ने ध्वजारोहण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया तथा छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी ली। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के क्रीड़ा प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन श्री कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि खेल-कूद केवल एक मनोरंजन ही नही बल्कि यह हमारे शरीर, मन मस्तिक को भी स्वस्थ रखता है। हमे खेल-कूद, व्यायाम एवं प्राणायम को भी अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिक का विकास होता हैं।
क्रीड़ा प्रतियोगिता के अन्तर्गत खरगोश दौड़, पगबंध दौड़, कंचा दौड़ करायी गई जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रशासन अवधेश कुमार ने मेडल प्रदान कर पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सूरज सिह रावत ने उपस्थित मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों के प्रति अभार व्यक्त की।
No comments:
Post a Comment