लालगंज (बस्ती)। थाना क्षेत्र के रामनगर कुवानो घाट पर शनिवार देर शाम नदी में उतरता शव गांव के लोगो ने देखा इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर लालगंज पुलिस और गांव के लोगो की मदद से शव को बाहर निकलवाया गया।
थानाध्यक्ष लालगंज जीतेंद्र सिंह ने बताया कि फील्ड यूनिट की मौजूदगी में शव का निरीक्षण करवाया गया जिसमे मृतक के दाहिने जेब में मोबाइल फोन मिला है। फोन में लगे सिम के आधार से जानकारी हुई है कि सिद्धार्थनगर जनपद के थाना भवानीगंज थाना क्षेत्र के बयारा गांव निवासी 28 वर्षीय मकसूद अहमद पुत्र मोहम्मद हफीज के रूप में पहचान हुई है। शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस में भेज दिया गया है। इसकी सूचना परिजनों को दे दिया गया है परिजनों के आने के बाद अंतिम कार्यवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment