<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Sunday, December 10, 2023

प्रयागराज की याद दिलाता है बस्ती का सांसद खेल महाकुंभ - डॉ. सतीश द्विवेदी

 भानपुर (बस्ती)। रविवार को सांसद खेल महाकुंभ के ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ। रामनगर ब्लॉक के किसान इंटर कॉलेज भानपुर में चल रहे आठ दिवसीय प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने किया।

  समापन समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सांसद हरीश द्विवेदी के द्वारा कराया जा रहा सांसद खेल महाकुंभ एक अद्धभुत आयोजन है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागियों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया तथा उपविजेताओं को मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। पूर्व मंत्री सतीश ने कहा कि खेल महाकुंभ बृहद होता है कि इससे प्रयागराज का महाकुंभ याद आ जाता है। विशिष्ट अतिथि रामनगर ब्लॉक प्रमुख यशकांत सिंह ने अपने शायराना अंदाज से प्रतिभागियों में ऊर्जा भर दिया। कहाकि जिले पर होने वाले प्रतियोगिता में रामनगर के खिलाड़ी अव्वल आएंगे। कार्यक्रम का संचालन अनंत सिंह ने किया।


    सांसद खेल महाकुंभ के ब्लॉक प्रभारी नितेश शर्मा ने समापन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दौड़, कबड्डी, खो खो, वॉलीबॉल तथा क्रिकेट के विभिन्न श्रेणी के 700 प्रतिभागियों को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही 16 टीमों को विजेता तथा उपविजेता का ट्रॉफ़ी दिया गया। कबड्डी सीनियर बालक किसान इंटर कॉलेज भानपुर, कबड्डी जूनियर बालक में बड़ोखर, कबड्डी जूनियर बालिका मझारी ने जीत दर्ज किया। वॉलीबॉल किसान इंटर कालेज भानपुर के नाम रहा। क्रिकेट सीनियर में रामनगर कठौतिया ने मारी बाजी। क्रिकेट जूनियर में सिसवा बुजुर्ग के नाम रहा। 100 तथा 200 मीटर दौड़ बालक में शरीफ अली ने जीत दर्ज किया।

   इस अवसर पर ब्लॉक संयोजक अनूप शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक सोनहा विनोद कुमार मिश्र, प्रशांत सिंह, आकाश श्रीवास्तव, गिरिजेश मिश्र, सुंदरम शुक्ल, दुर्गा सिंह, विजय गुप्ता, संतोष पांडेय, रमेश गुप्ता, दिनेश कुमार, विजय कुमार, गौतम कुमार, नरेंद्र प्रताप भारती, जाकिर हुसैन, रमेश चंद्र गुप्ता, बबलू शंकर, अंगद, अनुराग सिंह, अभिषेक कुमार, राहुल उपाध्याय सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages