बस्ती । शुक्रवार को मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द, पिकौरा बक्श में आयोजित 3 दिवसीय माटीकला टूल किट्स प्रशिक्षण कार्यकम का समापन जिला उद्योग केन्द्र के औद्योगिक पर्यवेक्षक रघुबर प्रसाद ने किया। मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द प्राचार्य एम०जेड० खान ने बताया कि इस प्रशिक्षण में कुल 50 लाभार्थी थे, जो सभी कुम्हार , प्रजापति जाति के हैं। प्रथम बैच के 25 प्रशिक्षार्थियों को तथा द्वितीय बैच में 25 प्रशिक्षार्थियों को कुल 50 प्रशिक्षार्थियों को माटीकला आधुनिक उपकरण संचालन प्रशिक्षण दिया गया। 50 में से 40 प्रशिक्षार्थी जनपद सिद्धार्थनगर के एवं शेष 10 लाभार्थी जनपद बस्ती के थे।
समापन के अवसर प्रशिक्षार्थियों को माटीकला के कार्यों को करने हेतु वर्तमान में इलेक्ट्रिक चाक, बलन्जर, पगमिल मशीन व आधुनिक भट्ठी आदि की विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही परम्परागत सामानों के साथ ही घरेलू सजावटी सामान व खिलौनों को बनाने एवं विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बार में जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दी गयी। सभी 50 प्रशिक्षार्थियों को 3 दिवसीय माटीकला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रामनिवास गुप्ता, दुर्गा प्रसाद, राम गुलाम, सुजीत कुमार के साथ ही प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment