<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Saturday, December 16, 2023

कांशीराम आवासों को खाली नहीं कर रहे अपात्र, एक्शन में डूडा

बस्ती। कांशीराम शहरी गरीब आवास योजना के तहत पूर्व में किए गए आवंटन को निरस्त करने के बाद अब न खाली करना दस अपात्रों के लिए अब भारी पड़ेगा। डूडा ने एक्शन लेते हुए उनसे कब्जा हटवाकर नए लाभार्थियों को आवास दिलाने के लिए एसडीएम को पत्र लिखा है। जल्द ही प्रशासन जबरन उन आवासों को खाली करवाकर उनमें नए लाभार्थियों को कब्जा दिलवा देगा।


डीएम ने 9 जून को मान्यवर काशीराम शहरी आवास का निरीक्षण करवाया था और पॉकेट एक के दस आवास ऐसे पाए गए थे, जिनमें आवंटित लाभार्थी रहते थे। जबकि दूसरे का परिवार रहता है या फिर वह किराए पर उठाया गया है। डीएम ने तत्काल ऐसे आवासों का आवंटन निरस्त कर पात्र लाभार्थियों को दिलाने का निर्देश दिया था। इधर 21 नवंबर को डीएम ने नए लाभार्थियों को आवास का आवंटन पत्र सौंप दिया लेकिन फिर भी अभी दस आवासों में पूर्व के आवंटियों का कब्जा बना हआ है। इधर नए लाभार्थियों ने अपने आवंटित आवासों में कब्जा पाने के लिए डूडा आफिस का चक्कर लगाना शरू किया तो परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह ने एसडीएम को पत्र लिखकर नए आवंटियों को कब्जा दिलाने की मांग किया है। 

इन्हें आवंटित हुआ है आवास

डूडा की परियोजना अधिकारी सनीता सिह ने बताया कि नई पात्र लाभार्थी रीता सिह, अंजू, पूनम, संजू, तबस्सुम, सिया देवी, पकाश गप्ता, आरती, हमीदन्निशा और ज्योति श्रीवास्तव को आवंटित आवासो में कब्जा दिलाने के लिए एसडीएम को पत्र भेजा गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages