बस्ती। मंगलवार को रुधौली में सांसद खेल महाकुंभ के तीसरे दिन क्रिकेट और कब्बडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रभारी अभिनव उपाध्याय नें बताया कि क्रिकेट का उद्घाटन रुधौली थानाध्यक्ष दिनेश चन्द जी, राकेश शर्मा, मनोज ठाकुर ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया और कब्बडी का उद्घाटन मंडल अध्यक्ष विजय तिवारी, राकेश शर्मा, सुजीत सोनी एवं मनोज ठाकुर, राम उग्रह जायसवाल नें खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया।
कबड्डी जूनियर वर्ग में रणबीर ने सहबाज बखरिया को 27/18 के अंतर से हराया दूसरा मैच किसान इंटर कालेज रायठ और रणबीर द्वितीय के बीच हुआ जिसमें रणवीर द्वितीय की टीम विजेता रही, क्रिकेट में एक्सपर्ट रुधौली नें रुधौली बाजार को हराया। इस अवसर पर खेल अध्यापिका नवोदय विद्यालय कंचनलता निर्णायक मंडल के खेल अध्यायक जितेंद्र कुमार, आशीष चौधरी, वासुदेव यादव, पियूष मिश्र, राम भवन यादव, रमाकांत चौधरी दिलीप चौधरी रमेश विश्वकर्मा, राजेश यादव अविनाश यादव आदर्श तिवारी, स्वास्थ विभाग एवं प्रशाशन की टीम सफाई नायक रुदल सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहें।
No comments:
Post a Comment