गोरखपुर। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की अंतर्गत चलाई जा रही है । जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पखवाड़े के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय खोराबार की 42 बालिकाओं को बी आर डी मेडिकल कॉलेज में स्थित भारत सरकार द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर जहां पर महिलाओं से संबंधित मुद्दों पर जानकारी एवं उनके साथ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का निशुल्क निस्तारण किया जाता है।
इसी कार्यप्रणाली को बालिकाओं को दिखाने के लिए जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश के निर्देशन एवं महिला कल्याण विभाग गोरखपुर द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज के नेतृत्व में बच्चियों का एक्सपोजर विजिट कराया गया। जिसमें केंद्र प्रबंधक श्रीमती पूजा पांडेय द्वारा भवन का भ्रमण कराते हुए विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओ से अवगत कराया गया। बच्चियों को र्रीफ्रेशमेंट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मग, नोटबुक, फोल्डर, जूट बैग, लंच , टी शर्ट, पेन आदि दिया गया । इसी क्रम में वन स्टॉप सेंटर पर स्थित चौकी प्रभारी श्रीमती मंजू त्रिपाठी, केस वर्कर सुश्री विभूति बाला त्रिपाठी, पैरामेडिकल स्टाफ श्रीमती पूनम सिंह द्वारा अपने कार्य का संक्षिप्त विवरण दिया गया। श्रीमती अनीता देवी एवं ज्ञानेंद्र त्रिपाठी द्वारा बच्चियों का समन्वय करते हुए उनकी सुरक्षा देखी गई। बच्चियों को विभागो द्वारा चलाई जा रही योजनाएं एवं हेल्पलाइन नंबर जैसे 181,1090,112,1098 के बारे में जानकारी दी गई।
श्रीमती तुहिना दास गुप्ता महिला कल्याण अधिकारी द्वारा शिक्षा विभाग से समन्वय करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक समाप्त किया गया।
No comments:
Post a Comment