<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Tuesday, December 12, 2023

कृतिम उपकरण के लिए विभागीय पोर्टल पर ऑनलॉइन करें आवेदन

 बस्ती।  दिव्यागन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को विभिन्न उपकरणों जैसे-ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैशाखी, स्मार्ट केन, ब्रेल किट, एम.आर.किट, कान की मशीन इत्यादी से लाभान्वित किया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए प्र. जिला दिव्यागंजन सशक्तीकरण अधिकारी श्री प्रकाश पाण्डेय ने बताया है कि इसके आवेदन/पंजीकरण के लिए विभागीय पोर्टल divyangjanup.upsdc.gov.in  विकसित है।


उन्होने बताया है कि जनपद के ऐसे पात्र दिव्यांगजन जिनको कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण की आवश्यकता है, वे दिव्यागंजन उक्त पोर्टल पर दिव्यागंता दर्शाता रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो, दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण क्षेत्र-46080 एवं शहरी क्षेत्र 56460 वार्षिक) तहसील/प्रधान, मा. विधायक/मा. सांसद/नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा, निवास/जाति प्रमाण पत्र, जन्म तिथि/आयु प्रमाण पत्र (आधार कार्ड/हाईस्कूल अंक पत्र), पहचान प्रमाण-यू.डी.आई.डी. कार्ड (स्वावलम्बन कार्ड) तथा आवश्यक उपकरण हेतु चिकित्साधिकारी से संस्तुति प्रमाण-पत्र के साथ आवेदन आनलाइन कर सकते है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages