<!--Can't find substitution for tag [blog.voiceofbasti.page]--> - Voice of basti

Voice of basti

सच्ची और अच्छी खबरें

Breaking

वॉयस ऑफ बस्ती में आपका स्वागत है विज्ञापन देने के लिए सम्पर्क करें 9598462331

Thursday, December 7, 2023

प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता की कार्यशैली से मण्डलायुक्त ने जताया असंतोष

 बस्ती। मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने जलजीवन मिशन के अन्तर्गत कार्याे के धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया है। सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होने कहा कि बस्ती में अभी तक शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने का माइक्रोप्लान तैयार नही किया गया है। विगत दो माह में प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता द्वारा केवल बस्ती के 20 गॉव के निरीक्षण की सूचना दी गयी है। सिद्धार्थनगर या संतकबीरनगर में उनके द्वारा अभी तक कोई गॉव का निरीक्षण नही किया गया है। उनके इस कार्यशैली पर असंतोष व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने 20 गॉव की सूची तथा निरीक्षण आख्या तलब किया है।


उन्होने कहा कि पेयजल आपूर्ति ना करने तथा पाईपलाइन डालने के लिए सड़को को खोदकर छोड़ देने पर जनता में नाराजगी है। इस संबंध में उप मुख्यमंत्री ने भी लखनऊ बैठक में नाराजगी व्यक्त किया है। मण्डलायुक्त ने जलनिगम के अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया है कि नियमित निरीक्षण करके खोदी गयी सड़को की मरम्मत सुनिश्चित करायें।

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बार-बार जलजीवन मिशन के गुणवत्तापूर्ण कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि पाईपलाइन समुचित गहराई में डाली जाय। मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री के निर्देशों का कडा़ई से पालन कराने के लिए जलनिगम को निर्देशित किया है। उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले में एनजीओ के माध्यम से जल की गुणवत्ता, उसकी उपयोगिता का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। इनके कार्याे की भी मूल्यांकन की आवश्यकता है। इनके टीम की प्रत्येक दिन का कार्यक्रम निर्धारित किया जाय, उनके द्वारा प्रस्तुत विवरण की गुणवत्ता देखी जाय।

उन्होेने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया है कि भूमि, पेड़ काटने ंव अन्य विवाद सीडीओ की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह होने वाली बैठक में प्रस्तुत किया जाय। उन्होने नाराजगी व्यक्त किया कि संतकबीरनगर में 34 लोलैण्ड के मामले अब प्रस्तुत किए जा रहे है। सिद्धार्थनगर में ग्राम पंचायत में भूमि उपलब्ध ना होने पर 7 पंचायतों में कास्तकार से दान स्वरूप भूमि प्राप्त की गयी है। उन्होने निर्देश दिया कि अन्य जनपदों में दान की भूमि भी प्राप्त की जाय। इसके बाद भूमि की आवश्यकता का आकलन करके भूमि क्रय करने का प्रस्ताव शासन को 15 दिसम्बर तक अवश्य उपलब्ध करा दिया जाय।

       बैठक का संचालन जेडीसी पी.के. शुक्ला ने किया। बैठक में सीआरओ ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, एडीएम सिद्धार्थनगर उमाशंकर, एसडीएम संतकबीर नगर रमेश चन्द्र, प्रभारी अधीक्षण अभियन्ता जलनिगम जनार्दन सिंह, संजय जायसवाल, कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर, डीपीएम उपस्थित रहें।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages