बस्ती। विश्व एड्स दिवस पर जिला एड्स नियंत्रण समिति, जिला स्वास्थ्य समिति और उम्मीद संस्था द्वारा जिला अस्पताल से महिला चिकित्सालय तक सरस्वती शिशु मंदिर के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जिला अस्पताल में रैली के पहुंचने पर छात्रों के बीच भाषण और पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामशंकर दूबे, डा. सुरेश चन्द्र कौशल, डा. ए.के. मिश्र, डा. राम अनुग्रह, डा. वी.के. वर्मा, डा. सी.एल. कन्नौजिया, डा. फकरेयार, डा. आर.पी. त्रिगुन, डा. रामजी सोनी आदि ने छात्रों को एच.आई.वी. संक्रमण, उपचार, बचाव प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दिया।
प्रतियोगिता के सफल छात्रोें वैभव, प्रीती, शुभम को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसी कड़ी में जिला क्षय रोग चिकित्सालय के सी.एम.एस. डा. रामप्रकाश के नेतृत्व में कैन्डिल मार्च निकालकर लोगों को एड्स के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रमों में मुख्य रूप से अखिलेश सिंह, सुभाष चन्द्र यदुवंशी, अनुपमा शुक्ला, अखिलेश चतुर्वेदी, सपना सिंह, ममता पाठक, ज्योत्सना गुप्ता, श्रवण पाण्डेय, प्रशान्त श्रीवास्तव, अलका मिश्रा, शिवांगी शुक्ला, प्रिया, विनोद, रोहित, वृजेश, सोमेश्वर, रेशमा, दीपक, सुधीर, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, नैन्सी, रामजी रिजवानुल्लाह, अमित आदि ने योगदान दिया।
No comments:
Post a Comment