बस्ती। ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ के अन्तर्गत हरैया, विक्रमजोत और परशुरामपुर ब्लाक में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन किया गया। यह भूमिपूजन हरैया के बीआरसी मैदान, विक्रमजोत के बाल्मिकी इन्टर कालेज के मैदान और परसरामपुर के नारायनपुर गांव के मैदान में किया गया। भूमि पूजन हरैया विधायक अजय सिंह, हरैया के संयोजक वरुण सिंह, विक्रमजोत के संयोजक भानु सिंह, परसरामपुर के संयोजक अमित चतुर्वेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्रीश पाण्डेय, श्रवण तिवारी द्वारा विधि विधान से कराया गया। विधायक अजय सिंह ने कहा कि केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर है। इसी सोच के साथ सांसद खेल महाकुंभ व्यवस्था बनाई गई है। आने वाले समय में हमारे यही गांव के बच्चे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलते नजर आएंगे। हरैया ब्लाक के संयोजक वरुण सिंह ने बताया कि रविवार को खेल का उद्घाटन किया जाएगा तथा 10 दिसंबर को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने के साथ ही महाकुंभ का समापन होगा उसके बाद विजेता खिलाड़ी जनपद स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर गिरजेश बहादुर सिंह, रवीश कुमार मिश्र, सर्वदेव सिंह, डेविड सिंह, कौशलाधीश पाण्डेय, अखिलेश सिंह, दीपक पाण्डेय, राकेश सिंह, हरी, अमरचंद, अतुल, विजय चौधरी, पवन मिश्र, दीपक, उत्तम, जीतेंद्र, रवि गुप्ता, वीरेंद्र गौतम आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment