जनपद स्तरीय संकुल शिक्षकों की त्रैमासिक बैठक सम्पन्न
बस्ती। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के विवेकानंद सभागार में जनपद के सभी संकुल शिक्षकों की बैठक सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बीएसए और डायट के सभी प्रवक्ताओं द्वारा गत दिनों डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा कराए गए स्पॉट एसेसमेंट की समीक्षा विकासखंड वार की गई। बैठक को संबोधित करते हुए बीएसए ने कहा कि सात दिसंबर तक जिले के सभी एआरपी के गोद लिए और सभी संकुल शिक्षकों के विद्यालय का स्पॉट असेसमेंट कराया गया था जिसमें सभी विद्यालय निपुण नहीं पाए गए हैं। शासन द्वारा निर्धारित समय में निपुण लक्ष्य प्राप्त करना अनिवार्य है। सभी शिक्षक संकुलों की जिम्मेदारी है कि वह अपने विद्यालय को तय समय में जल्द से जल्द निपुण बनाएं ताकि अगला स्पॉट असेसमेंट जब हो तो कोई ऐसा विद्यालय न रहे जो निपुण न हो। कहा कि जो विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य है वह न्यूनतम है अतः यदि सभी शिक्षक पूरे मनोयोग से कार्य करेंगे तो निश्चित है कि सभी विद्यालय निपुण हो जाएंगे। बैठक के नोडल प्रवक्ता इमरान ने कहा कि विद्यालयों में पठन-पाठन का बेहतर माहौल बनाएं ताकि निर्धारित निपुण लक्ष्य आसानी से प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर अलीउद्दीन, डॉ गोविन्द, अजय प्रकाश मौर्य, अमन सेन, डॉ रविनाथ, सरिता चौधरी, कल्याण पाण्डेय, अखिलेश सिंह, राम बरन चौहान, दुखरन प्रसाद शुक्ल, रवीश कुमार मिश्र, सर्वदेव सिंह, प्रमोद तिवारी, आनन्द सिंह डेविड, योगेश सिंह, अखिलेश सिंह, हरी जी मिश्र, निरुपमा तिवारी, सौम्या द्विवेदी, एकता सिंह, जया सिंह, रूपम श्रीवास्तव, शिल्पी, गोपाल दूबे, विश्वजीत, प्रदीप गुप्ता, शोभाराम वर्मा, विजय चौधरी, रजनीश पाण्डेय, आदित्य सिंह, दिनेश मौर्य, पीयूष मिश्र, अभिषेक श्रीवास्तव, उत्तम दूबे, मनोज द्विवेदी, अर्जुन प्रसाद, गुलाम अशरफ, प्रदीप मालिक, दुर्गा प्रसाद, अमरचन्द, महेंद्र, हरी सिंह, प्रशांत सोनी आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment